कांगड़ा के मटौर में नैनो कार में भड़की आग, 4 लोग थे सवार

Nano car caught fire in Mataur, Kangra, 4 people were on board

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला कांगड़ा के घुरकड़ी चौक के समीप आज एक नैनो कार एचपी 39 5198 में अचानक आग लग गई जिस कारण कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। कार में भीषण आग लगने के कारण यातायात भी अवरुद्ध रहा। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 12ः30 पर एक नैनो कार को चलते-चलते घुरकडी चौक में आग लग गई।

यह भी पढ़ेंः जोगिंद्रनगर के रोहित ठाकुर बने सेना में लेफ्टिनेंट

लेकिन कार चालक द्वारा कार को तुरंत चौक से लगभग 200 मीटर आगे ले जाया गया और जहां भीड़ कम थी वहां कार को खड़ा करके उसमें सवार सभी लोगों को जल्दी से निकाल लिया गया। इस तरह बड़ा हादसा हाने से टल गया। लेकिन आग इतनी भयंकर लगी कि कुछ ही पलों में पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल मच गया और कार देखते-देखते जलकर राख हो गई।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।