फोरलेन निर्माण के कारण संकरी हुई कंडवाल से जसूर तक जर्जर सड़क दे रही हादसों को न्यौता

Narrow road from Kandwal to Jasur giving invitation to accidents due to forelane construction
फोरलेन निर्माण के कारण संकरी हुई कंडवाल से जसूर तक जर्जर सड़क दे रही हादसों को न्यौता

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश की पंचायत कंडवाल से जसूर तक भारी यातायात वाले क्षेत्र में आजकल गाडी चलाना बडा जोखिम पूर्ण हो गया है। फोरलेन निर्माण के कारण संकरी हुई जर्जर सड़क भी बार-बार जाम लगने से जन समुदाय परेशान नजर आ रहा है। आजकल कंडवाल से बोर्ड तक इन दिनों फोरलेन निर्माण का कार्य जारी है।
जो कि वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही किया जा रहा है तथा इस मार्ग पर जसूर-छितरौली-राजा का बाग-नागाबाड़ी-पक्का टियाला के अलावा इत्यादि कस्बे पड़ते है। नूरपुर विधानसभा की अधिकांश करीब 1 दर्जन पंचायतें व औद्योगिक क्षेत्र नंगलाड के साथ भी जुड़ी है। जिस कारण इस भाग से जुड़े एनएच पर यातायात का भारी दबाव है। फोरलेन निर्माण कार्य सारी सड़क टूट-फूट का शिकार है तथा काफी स्थानों पर यह संकरी हालत में है।

यह भी पढ़ेंः डॉ. अश्वनी अवस्थी ने राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स की हैमर थ्रो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

सबसे बदतर हालात जसूर की सड़क के हैं। जहां फ्लाई ओवर ब्रिज के पैरों का काम गत कई माह से जारी है। समस्त यातायात अत्यंत सक्रिय सर्विस लेन सड़क से चलाया जा रहा है। इस सर्विस लेन सड़कों की हालत अत्यंत जर्जर है। जिस कारण यहां पर सारा दिन धूल उड़ने के कारण यातायात के बाधित रहने का सिलसिला बना रहता है, जो सेहत के लिए हानिकारक है।

वाहनों की पार्किंग के लिए कोई जगह ना बचने के कारण कारोबार भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जसूर व्यापार मंडल मार्केट कमेटी ने गत दिन प्रशासन से मिलकर यहां पर उन भागों में पार्किंग स्थल बनाने की मांग उठाई थी। जिन पीलरां का काम संपन्न हो चुका है। प्रशासन द्वारा इस संबध में संबधित निर्माण कंपनी को निर्देश जारी किए गए हैं।

स्थानीय लोगों द्वारा सर्विस लेन सहित बाकी सड़क पर भी लुक डालकर सुधारने की मांग की गई है। नूरपुर निर्माण कार्य के कारण संकरी रह गई सड़क भी जर्जर व गड्ढों से भर गई है। जो बहुत से गाडी चालकों के लिए भी एक जंजाल का विषय बन गई है, जिस कारण रोजाना यातायात बाधित रहता है। यातायात पुलिस इस मामले को लेकर इसलिए गम्भीर है कि कोई हादसा इस सर्विस लेन पर न हो, इसलिए यहां से नजर नहीं हटाती।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।