कृषि विश्वविद्यालय के लिए राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना बनी लाभदायी

विशेषज्ञों और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिलवाने के साथ जुटाई सुविधाएं

National Agricultural Higher Education Project became beneficial for Agricultural University

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत संरक्षित कृषि और प्राकृतिक खेती पर उन्नत कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र ने शिक्षाविदों में सुधार और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन दिया है। यह जानकारी देते हुए कुलपति प्रोफेसर एच.के. चौधरी ने बताया कि इस परियोजना के तहत 602.93 लाख रुपये की लागत से उच्च तकनीक रोपण सामग्री उत्पादन इकाई, उच्च तकनीक संयंत्र विकास कक्ष, हाइड्रोपोनिक इकाई, फाइटोट्रॉन सुविधा, आणविक प्रयोगशाला, बायोएजेंट उत्पादन इकाई आदि बनाई गई है। 105 कृषि और प्रयोगशाला उपकरणों को जोड़ने के अलावा, प्रयोगशालाओं, व्याख्यान थियेटर और सम्मेलन कक्षों को नवीनतम तकनीकों के साथ उन्नत किया गया और पॉलीहाउस का नवीनीकरण कार्य भी किया गया।

लगभग 50 स्नातकोत्तर छात्रों को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थानों के भ्रमण के माध्यम से लाभान्वित किया गया है। क्षमता विकास कार्यक्रम में प्रतिभागिता के फलस्वरूप 24 एमएससी् एवं पीएचडी् छात्रों को संरक्षित कृषि और प्राकृतिक खेती के विभिन्न विषयगत क्षेत्रों में शोध विषय सौंपे गए हैं। कुलपति ने कहा कि महत्वाकांक्षी परियोजना ने विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ संबंध विकसित करने में सक्षम बनाया है और निजी क्षेत्र, उद्योग और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों के साथ बाजार उन्मुख कार्यक्रम विकसित करने और उद्योग के लिए तैयार स्नातक तैयार करने के लिए 12 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः एचपीयू शिमला द्वारा घोषित बीएड सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में शरण कॉलेज की छात्राओं ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इस्राइल और ताइवान के प्रमुख संस्थानों में 5 फैकल्टी और 8 पीजी छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण में भाग लिया है। परियोजना ने कौशल वृद्धि और स्टार्टअप के लिए संरक्षित खेती के तहत सब्जियों की फसलों के वाणिज्यिक संकर बीज उत्पादन, सब्जी फसलों की संरक्षित खेती और कीट प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए रूपरेखा भी विकसित की है। विश्वविद्यालय के दो पूर्व छात्रों ने अपना स्टार्टअप स्थापित किया है।
प्रो. एच.के चौधरी ने कहा कि इस परियोजना के तहत विकसित अकादमिक प्रबंधन प्रणाली को लागू किया गया है जिसमें संकाय और छात्रों की सभी शैक्षणिक जानकारी क्लाउड में उपलब्ध होगी और दुनिया में कहीं से भी सभी के लिए सुलभ होगी। यह विश्वविद्यालय में ई.गवर्नेंस का मील का पत्थर है।

उन्होंने कहा कि हाई.टेक वर्चुअल क्लास रूम सुविधा की स्थापना के माध्यम से आईसीएआर के कृषि दीक्षा वेब चैनल के माध्यम से कृषि, पशु चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान के विषयों में ई.व्याख्यान का एक ऑनलाइन भंडार बनाकर रखा जा रहा है। छात्रों को कृषि और पशु चिकित्सा विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक कौशल सीखने में मदद करने के लिए विश्वविद्यालय में यथार्थ वास्तविकता और आभासी वास्तविकता प्रणाली भी स्थापित की गई है। लगभग 6500 फैकल्टी और पीजी छात्रों को लाभान्वित करने के लिए लगभग 43 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किए गए हैं। परियोजना के परिणाम मुख्य रूप से संरक्षित कृषि और खुले वातावरण के तहत प्राकृतिक खेती की अत्याधुनिक तकनीकों को दर्शाते हैं।

ये प्रौद्योगिकियां जलवायु अनुकूल हैं और देश के पहाड़ी और पर्वतीय राज्यों में पर्यावरण स्थिरता को संरक्षित करने में मदद करेंगी। यह उत्कृष्टता केंद्र संकाय और छात्रों के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर उन्नत केंद्र साबित होगा। संरक्षित कृषि और प्राकृतिक खेती में 13 से अधिक प्रौद्योगिकियां उत्पन्न की गई हैं। कृषि शिक्षा पेशे और उद्यमिता की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए स्कूली छात्रों के लिए कृषि उच्च शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया। कैंपस प्रशिक्षण कार्यक्रम और एक्सपोजर विजिट से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हुए हैं।

कुलपति ने 18.91 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत संरक्षित कृषि और प्राकृतिक खेती पर उन्नत कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए अग्रणी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के रूप में अपने विश्वविद्यालय की पहचान करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और विश्व बैंक का आभार व्यक्त किया प्रो चौधरी ने प्रधान अन्वेषक डॉ रणबीर सिंह राणा और उनकी 18 वैज्ञानिकों, तीन सलाहकारों व 54 सहायक वैज्ञानिक कर्मचारियों की मजबूत टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करने वाली टीम परियोजना के शुरुआती चरण के दौरान कोविड-19 के बावजूद परिणाम प्राप्त करने में सक्षम रही है।

संवाददाताः ब्यूरो पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।