राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर लोगों को किया जागरूक

सुरेन्द्र जम्वाल । बिलासपुर

स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले गावं हवाण में सामाजिक दूरी बनाकर राष्ट्रीय डेंगु दिवस खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं घुमारवीं सुरेश चंदेल की अध्यक्षता में मनाया गया। स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चंदेल ने लोगो को सामाजिक दूरी रखकर डेंगू बीमारी के बारे में बिस्तार से बताया। चंदेल ने बताया कि कोरोना के साथ डेंगू बीमारी से भी हमे अपने आपको बचाना पड़ेगा। क्योंकि गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छर के काटने से डेंगू हो सकता है। चंदेल ने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है जिसकी बढ़ौतरी खड़े हुए साफ पानी मे होती। उन्होंने बताया कि अपने आस पास साफ सफाई रखे और पानी खड़ा न होने दे।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

कूलर और गमलों का पानी प्रतिदिन बदले, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने ताकि मच्छरों के काटने से बचा जा सके। चंदेल ने कहा कि डेंगू के मुख्य लक्षण तेज बुखार, सिर दर्द, मासपेशियो या जोड़ो में दर्दे, आंखों में दर्द, जी मिचलना या उल्टी आना, त्वचा पर लाल चकते हो तो तुरंत अस्पताल में जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि गंभीर डेंगू मामले में नाक, मुंह, मसूड़ो से खून आना बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीज अपनी मर्जी से कभी भी एस्प्रिन, डिस्प्रिन, ब्रूफिन न ले । क्यों यह दवाई खतरनाक हो सकती है। और मरीज की जान भी जा सकती है।

चंदेल ने कहा कि डेंगू के मरीज के शरीर मे प्लेटलेट्स का स्तर कम हो जाता है तो डेंगू होने पर जो दवाई खाए चिकित्सक की सलाह से ही खाएं और समय पर अस्पताल में इलाज करवाए। इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्वास्थ्य केंद्र चुराड़ी राजो शर्मा, उर्मिला शर्मा हरलोग, आशा कार्यकर्ता नीला देवी, रचना देवी, निशा देवी, रीना देवी ,शाकुन्तला देवी उपस्थित थी।