टांडा मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड होगा आयोजित

उज्जवल हिमाचल। कांगडा

राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन द्वारा जिला कांगड़ा में 11 जनवरी शनिवार को टांडा मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड आयोजित किया जा रहा है। नेशनल कॉर्डिनेटर संदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवार्ड शो में देश के कोने कोने से हस्तियों को बुलाया गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री आरएसवाली जी होंगे। मुख्यता इस अवार्ड शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटी दीपशिखा नागपाल, साउथ स्टार नितिन मेहता, बॉलीवुड सिंगर मन्नत नूरए बॉलीवुड सिंगर – एक्ट्रस रचना मनकोटियाए पंजाबी विख्यात सिंगर – पी टीसी चैनल मेंटर विवेक महाजन, मिसेज इंडिया 2024 मेजर नीतिका राणा, चंडीगड़ से मॉडल प्रियंका भारद्वाज के साथ पंजाबी और हिमाचली टॉप मॉडल, हिमाचली सितारें कुमार साहिल, पीयूष राज, करनैल राणा, वर्षा कटोच, निमो चौधरी, संजीव दीक्षित, धीरज शर्मा, मिसेज इंडिया मोनिका शर्मा, जे एमसी प्रबंधक आशु गुप्ता, डायरेक्टर सुरेंद्र पनियारी, सुनील राणा, ऋषि शर्मा, पोलाराम डांगवाला, सुरेश वर्मा, गौरव कौंडल, संजय लगवाल, पूनम भारद्वाज, राखी गौतम, सोनम चौधरी, श्रुति शर्मा, सौरभ शर्मा, शान सिंह सहित कई कलाकार इस अवार्ड समारोह में शिरकत करेंगे।

इस कार्यक्रम में विशेषकर दिव्यांग कलाकारों की प्रतिभा को प्रमोट किया जाएगा! मेकअप आर्टिस्ट और मॉडल की प्रतिभा को सुरेंद्र पाल की निगरानी में मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। स्टेट सचिव संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की इस शो के दौरान लकी ड्रा निकाला जाएगा जिसमें बहुत से इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान उपलब्ध होंगे। हिमाचल की समस्त बेटियां फाउंडेशन टीम ने इस विशाल इवेंट के लिए कमर कस ली हैं उन्होंने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी को आश्वस्त किया है कि उनकी पूरी टीम के इस अवार्ड समारोह को सफल बनाने में यथासंभव प्रयास रहेंगे साथ ही विशेष रूप से धन्यवाद किया राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योत्सना जैन ओर एम डी प्रांजल जैन का जिन्होंने इतना बड़ा जिम्मा हिमाचल टीम को दिया है।

इस अवसर पर संदीप चौधरी, संजीव गुप्ता, सुरेंद्र पॉलए पूजन भण्डारी, हरीश वालिया, बबीता संधू, सुनीता राणा, शैल भारती पराशर, सीमा अवस्थी, ललिता वशिष्ठ, कुसुम लता, संजना भंडारी, आशा देवी, त्रिलोक धीमान, भाग्य ठाकुर, सन्नी राणा, राजकुमार, भारत रोजला सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहें।

Please share your thoughts...