राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन ने की निर्धन परिवार की बेटी की मदद

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन समाज में बेटियों की मदद के लिए हमेशा अग्रणी रहती है। इसी संधर्व में नगरोटा बगवां के सरकारी स्कूल (छात्रा) में $2 में 91.3 प्रतिशत अंक लाने वाली एक बेटी जो कि एक निर्धन परिवार से ताल्लुक रखती है ने संस्था से आगे पढ़ाई जारी रखने यानी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई।

संस्था के स्टेट कोऑर्डिनेटर पूजन भण्डारी ने बताया कि बेटी को संस्था की एडमिशन फीस दे दी गई है और आगे एक साल का फीस बगैरा का खर्चा संस्था उठाएगी और बेटी अपनी मेहनत से अच्छे अक्षरों में पास होती है तो जब तक वो कॉलेज में पढ़ाई करेगी उसकी फीस वगैरह का खर्चा संस्था उठाएगी। पालमपुर की समाज सेविका निवेदिता परमार बेटी की किताबों बगैरा का खर्चा करने का सहयोग कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: द्रोणाचार्य कॉलेज में हुआ विदाई पार्टी का भव्य आयोजन

पूजन भण्डारी ने बताया कि संस्था अब तक जरूरतमंद परिवारों में 65 बेटियों की शादी में राशन का सम्मान देकर सहायता कर चुकी है उसके अलावा बहुत से स्कूल और कॉलेज में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बेटियों को प्रशंसा पत्र व स्नैटरी पैड बांट चुकी है। इस मौके पर संस्था से जिला सलाहकार अशोक गौतम, उप प्रधान संजना भण्डारी व त्रिलोक धीमान उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।