कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस समारोह की धूम

National Service Scheme's foundation day celebration in Agricultural University
विभिन्न प्रतियोगिताओं और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों ने दिखाई प्रतिभा

पालमपुर। चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का 54 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विश्वविद्यालय के चारों महाविद्यालय से क़रीबन तीन सौ स्वयंसेवकों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

कार्यक्रम में डॉक्टर अंजना तुली ने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर तथा डॉक्टर रविन्द्र कुमार ने नेतृत्व का महत्व पर और छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. डेजी बसंदारॉय, कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. दीपिका व उप छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. अंजलि सूद ने भी अपने विचारों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा।

पशु चिकित्सा एवंम पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉक्टर मनदीप शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि पोषण माह गतिविधियों के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों को पुरस्कार वितरित किए। नारा लेखन में कृषि महाविद्यालय से सारिका, नैंसी ठाकुर, कैसी नाग, आधार भूत विज्ञान महाविद्यालय से काव्या प्रेक्षा, ईवा कपूर, गुंजन सैनी, पशु चिकित्सा एवंम पशु विज्ञान महाविद्यालय से अमीषा शर्मा, अगम्या शर्मा, शिखा, अक्षिता असवाल, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय से अनामिका, खुशी और राधिका गुप्ता ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय से सुनिधि वशिष्ट, शिवानी, विशाखा, आधार भूत विज्ञान महाविद्यालय से श्रुति सूद, रिषिका, आस्था स्याल,पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय से शिखा, गरिमा, अमीषा शर्मा और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय से शबनम, खुशबू व पल्लवी कटोच ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ेंः  आंगनबाड़ी हेल्पर ने खुद को किया आग के हवाले, टांडा रैफर

निबंध लेखन में कृषि महाविद्यालय की स्मृति भूरिया, शिवानी, नीति शर्मा, आधार भूत विज्ञान महाविद्यालय से अलिशा शर्मा, आस्था स्याल, निष्ठा, पशु चिकित्सा एवंम पशु विज्ञान महाविद्यालय से धनंजय गौतम, कल्याणी, अन्वी ठाकुर और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय से वरुण शर्मा, इशिका तथा अदिति ठाकुर ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर स्वयंसेवकों को अपने व्यख्यान देने वाले विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अंजना तुली डॉ. रविन्द्र कुमार,डॉ पूनम, डॉ संजीव संदल,डॉ अनुपमा संदल को मुख्यातिथि ने अशवगंधा के पौधे देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाते हुए देशभक्ति के गीत और नशा मुक्ति पर नाटक को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में स्नातकोत्तर शिक्षा के डीन डॉक्टर सुरेश गौतम, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के डीन डाक्टर वाई एस धालीवाल, संयुक्त निदेशक सूचना एवंम जनसंपर्क डॉक्टर हृदय पॉल सिंह समेत चारों महाविद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

ब्यूरो पालमपुर।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।