शाहपुर बाजार में विकास के नाम पर हो रहा विनाश : नवनीत

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव नवनीत शर्मा ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर 28 मीटर से ज्यादा दुकानें नहीं तोड़ने देंगे। प्रशासन द्वारा जो हर बार नापनपाई में एक एक दो दो मीटर बढ़ाया जा रहा है इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम फोरलेन के बिरोधी नहीं हैं, लेकिन विकास के नाम पर विनाश न किया जाए। शाहपुर बाज़ार में फोरलेन 28 मीटर में या फलाईओवर बना कर या वाईपास बनाकर भी बनाया जा सकता है। नवनीत शर्मा ने कहा कि 32 मील से राजोल के पैच में फोरलेन 24 मीटर में बनाया जा रहा है। जबकि शाहपुर में आकर इसे 35.50 मीटर से 47 मीटर कर दिया गया है। जिसे अब तानाशाही तरीके से प्रशासन 4 मीटर और बढाने की फिराक में है।

उन्होंने कहा कि शाहपुर बाज़ार में ये फोरलेन न हो कर आठ लेन बन रहा है। जिसकी चपेट में लगभग 500 से अधिक दुकानें आ रही हैं। शाहपुर संघर्ष समिति शासन व प्रशासन से ये मांग करती है कि शाहपुर बाज़ार में फोरलेन की चौड़ाई 28 मीटर ही रखी जाए। जिससे लगभग एक हज़ार परिवारों की रोजी रोटी बच सके। नवनीत शर्मा ने कहा कि देश के बहुत से फोरलेन 24 मीटर में बने हैं।

उन्होंने कहा कि शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति किसी भी कीमत पर शाहपुर को उजड़ने नहीं देगी। अगर 28 मीटर में फोरलेन संभव नहीं है तो फलाईओवर बनाकर या बाईपास बनाकर लोगों का रोजगार बचाया जाए। शाहपुर में एक दुकान का बाज़ार मुल्य एक करोड़ रुपये है। जबकि मुआवजे के तोर पर सिर्फ 3 से 4 लाख रुपए दिया जा रहा है। इसके इलावा किरायदारों की तो हालत और भी दयनीय है। उन्हें कोई मुआवजा भी नहीं मिल रहा और बसी बसाई दुकानदारी भी उजड़ रही है। संघर्ष समिति ने शासन व प्रशासन से ये मांग करती है कि शाहपुर के एक किलोमीटर क्षेत्र में फोरलेन की चौड़ाई लगभग 28 मीटर रखी जाए।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें