NCC कैडेट ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, पेश किए देशभक्ति के तराने

NCC cadets took out a huge tricolor yatra
NCC कैडेट ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

मनीष ठाकुर। कुल्लू

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जहां जिला कुल्लू में प्रशासन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। तो वहीं इसी कड़ी में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया गया। जिला कुल्लू मुख्यालय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर के छात्रों के अलावा कुल्लू कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, रोवर एंड रेंजर विंग के छात्रों ने भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा के माध्यम से छात्रों ने लोगों को देश की एकता व एकजुटता का भी संदेश दिया। यह तिरंगा यात्रा ढालपुर से होते हुए कॉलेज गेट तक निकाली गई और छात्रों ने भी देशभक्ति के तराने पेश किए।

सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा में एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकेक विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव देश का एक बड़ा त्यौहार है। जिसके तहत लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो सके। इसके लिए इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा भी हर घर में लोगों के द्वारा तिरंगा फहराया जा रहा है और देश की एकता व आपसी सौहार्द बनाने के लिए भी आमजन से आग्रह किया जा रहा है।

वहीं स्काउट लीडर  ज्योति चरण चौहान ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जो तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। इसे लेकर छात्रों में भी काफी जोश है और जिला कुल्लू के युवाओं का जोश भी देखते हुए बन रहा है। तिरंगा यात्रा में छात्रों ने देशभक्ति के तराने भी पेश किए और आम जनता से भी आग्रह किया कि जो आजादी हमें मिली है। इसका भी सम्मान करें और देश की एकता के लिए सभी लोगों के बीच आपसी सौहार्द बनाए रखें।

एनसीसी कैडेट सानिया ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा यात्रा आयोजित करने की अनुमति दी गई है। उससे सभी छात्रों के दिलों में देश के प्रति सम्मान बढ़ा है। वहीं एनसीसी विंग के छात्र भी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस तरह की तिरंगा यात्रा में भाग ले रहे हैं।

एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकेक ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला भर में तिरंगा यात्रा की जा रही है और आजादी का अपने आप में महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि जो तिरंगा हम फहरा रहे हैं उसे गुलाम भारत में लगाने पर जेल भी होती थी ऐसे में हमें तिरंगे का सम्मान करते हुए इसे अपने घरों में फहराना चाहिए।