भारत का अगला इम्तिहान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ,तेज गेंदबाजों पर रहेगा दारोमदार

India's next test against South Africa, the focus will be on the fast bowlers
भारत का अगला इम्तिहान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ,तेज गेंदबाजों पर रहेगा दारोमदार

डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की शुरुआत अच्छी हुई है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद नीदरलैंड्स को भी 56 रन से हरा दिया। दो जीत के बाद भारत ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गया है। उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई है।

अब भारत का अगला इम्तिहान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है। दोनों टीमों के बीच इस रविवार को पर्थ में टक्कर होगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर है।

उसने पिछले मैच में बांग्लादेश पर 104 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। यहां का विकेट तेज गेंदबाजों के सबसे अनुकूल माना जाता है। पर्थ दुनिया की सबसे तेज पिच मानी जाती है। यहां रफ्तार के साथ तेज गेंदबाजों के लिए अतिरिक्त उछाल होता है, जो बल्लेबाजों को परेशान करता है।

यह भी पढ़ें : चुनावों के कारण दसवीं-बारहवीं टर्म वन परीक्षा का परिणाम लटका

पर्थ में अब तक 5 टी-20 ही खेले गए हैं। इसमें से चार तो इसी महीने ही हुए हैं और बताने की जरूरत नहीं कि इन सभी मुकाबलों में तेज गेंदबाजों की भूमिका निर्णायक रही है। यानी पर्थ में पेसर ही जीत-हार तय करते हैं। यहां टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले सभी टॉप-5 गेंदबाज पेसर हैं।

ऐसे में भारत के लिए पर्थ में दक्षिण अफ्रीका का सामना करना आसान नहीं होगा क्योंकि उसके पास तेज गेंदबाजों की फौज है। खासकर एनरिक नॉर्किया, जो लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में सिडनी में अपनी रफ्तार का जलवा दिखा चुके हैं। नॉर्किया ने इस मैच में 3.3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

उन्होंने 16 डॉट गेंद फेंकी थी और उनके खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाज सिर्फ एक चौका लगा पाए थे। यह तो सिडनी का विकेट था, जो पर्थ के मुकाबले तेज गेंदबाजों के लिए बहुत बेहतर नहीं माना जाता है। उस पर भी नॉर्किया ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। ऐसे में वो पर्थ में भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।