नीलम चौधरी राहुल गांधी ब्रिगेड की अध्यक्ष नियुक्त

मुनीष कोहली। शाहपुर

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से नीलम चौधरी को जिला कांगड़ा राहुल गांधी ब्रिगेड का अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारणी में सचिव पद पर नियुक्त होने पर समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई और लड्डू बांटे । नीलम चौधरी ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्कान पोपली , प्रदेश अध्यक्ष रेणु बाज़बाडिया , कांग्रेस नेता जी एस बाली ,ओर प्रदेश व देश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का धन्यवाद किया व कहा कि वह इस जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाउगी ।

इस अवसर पर समर्थकों ने पटाखे भी फोड़े । नीलम चौधरी बहुत समय से कांग्रेस से जुड़ी रही ओर कल्याडा पंचायत की प्रधान भी रही साथ में समाज सेवा से भी जुड़ी रही । वहीं इनके पति बलवीर चौधरी भी कलया डा पंचायत के तीन बार प्रधान रह चुके हैं वह भी कांग्रेस से जुड़े । नीलम चौधरी को राजनीति का अच्छा अनुभव है ।