दो बार विधायक रहने के बाद भी चुनावों से भाग रहे नीरज भारती: चौहान

Neeraj Bharti running from elections even after being MLA twice: Chouhan
कहा- परिवारवाद के कारण ही जवाली में भी खत्म हो रही कांग्रेस

जवाली : मेरे खिलाफ अनापशनाप बयानवाजी करने की बजाए अपनी पार्टी के हित में सोचें ताकि पार्टी मजबूत हो सके। यह बात भाजपा प्रदेश सचिव विशाल चौहान ने जवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। भाजपा प्रदेश सचिव विशाल चौहान ने कहा कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती बार-बार मेरे व भाजपा पार्टी के खिलाफ अनापशनाप बयानवाजी करके वाहवाही लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद में उलझी हुई है तथा यही कारण है कि आज देश-प्रदेश में कांग्रेस खत्म होती जा रही है। उन्होंने कहा कि जवाली में भी परिवारवाद के कारण कांग्रेस खात्मे की तरफ जा रही है।

उन्होंने कहा कि पहले चौधरी चन्द्र कुमार जवाली से विधायक रहे और बाद में परिवारवाद के कारण उनके बेटे नीरज भारती विधायक बने। उन्होंने कहा कि नीरज भारती की पहचान उनके पिता चौधरी चन्द्र कुमार के नाम से मिली है तथा 8 साल तक विधायक रहने के बाद भी जनता में फ्लॉप हो गए। उन्होंने कहा कि नीरज भारती हार के डर से स्वयं चुनावी मैदान में उतरने से डर रहे हैं जबकि 75 साल की आयु सीमा पार कर चुके अपने पिता चौधरी चन्द्र कुमार को चुनाव लड़वा रहे हैं। भाजपा प्रदेश सचिव विशाल चौहान ने कहा कि नीरज भारती अकसर ही अपनी पार्टी के नेताओं के साथ उलझते रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : PFI पर पांच साल के लिए लगा प्रतिबंध

उन्होंने कहा कि जब तक इनके परिवार को टिकट मिले तो नीरज भारती कांग्रेसी हैं अन्यथा कोई पता नहीं। क्योंकि 2019 में चौधरी चंद्र कुमार को लोक सभा का टिकट नहीं मिला तो नीरज भारती वोट डालने ही नहीं आए। विशाल चौहान ने कहा कि जवाली में भाजपा कार्यकाल में अथाह विकास हुआ है तथा आगे भी विकास हो रहा है। कांग्रेस विकास को देखकर बौखला गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास के दम पर भाजपा रिपीट होगी तथा रिवाज बदलेगी। इस मौके पर साहिल पगडोत्रा, रिटायर्ड कैप्टन पुष्पिंदर सिंह, रिटायर्ड कैप्टन कुलदीप सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे ।

संवाददाता : चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।