उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जिला मंडी के पहले कोरोना पॉजिटिव जोगिंद्रनगर तहसील के रहने वाले युवक के सभी प्राइमरी कांटेक्ट नेगेटिव आए हैं। जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी जीवानंद चौहान ने कहा कि जिला के पहले कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने पर उसके हिस्ट्री को खंगाला गया। उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले पॉजिटिव आए युवक के 19 प्राइमरी कांटेक्ट के सेंपल लिए लिए गए थे और जो अब नेगेटिव आए हैं।
कांगड़ा। वहीं जिला कांगड़ा में भी फिलहाल राहत भरी खबर आई है। आज पहले बैच में टैस्टिंग के लिए लगाए गए 45 में से 37 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 8 सैंपल अंडर प्रोसेस हैं। इनमें से कुछ सैंपल जमानाबाद में पॉजिटिव पाए गए युवक के प्राइमरी कान्टेक्ट्स के भी हैं। डीसी कांगड़ा ने 37 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव होने की पुष्टि की है।