नगर परिषद बद्दी की लापहवाही, कूड़े के ढेर में तबदील हो रहा बसंती बाग

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

नगर परिषद बद्दी के तहत सफाई व्यवस्था को लेकर अभी तक कोई रणनीति नहीं बन पाई है। हर जगह गंदगी के ढेर दिखाई देते हैं। आपको बता दें की सफाई का कॉन्ट्रैक्ट जेबीआर कंपनी के पास है और देखा जा रहा है कंपनी सफाई करवाने में विफल नजर आ रही है। मामला बद्दी बसंती बाग का है। जहां रोड पर गंदगी का आलम इतना है कि लोगों को मुंह बांधकर वहां से गुजरना पड़ रहा है।

कूड़े की वजह से जानवर वहां इक्ठे हो जाते हैं, जिनकी वजह से कूड़ा इधर उधर फैल जाता है। स्थानीय दुकानदारों द्वारा नगर परिषद बद्दी में कई बार कंप्लेंट करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई और जहां पर कूड़े का ढेर लगा है वहां पर मिठाई की दुकान, ढाबे इत्यादि भी हैं। दुकानदारों ने बातचीत में बताया की उनके यहां बदबू के कारण लोग खाना खाने नहीं आते हैं।

यह भी पढ़ें : डाक विभाग का बड़ा ऐलान, हर घर में खुलेगा डाक खाता

उन्होंने बतााया कि यहां पर नगर परिषद से डंपर रखने को कहा लेकिन नगर परिषद ने मना कर दिया। यहां पर सफाई कर्मचारी दो-तीन दिन नहीं आते हैं, जिससे कूड़े का बड़ा ढेर लग जाता है। सभी दुकानदार कूड़े की समस्या से काफी परेशान हैं और सभी को दुकानदारी चलानी मुश्किल हो गई है। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है की इस मुसीबत से उन्हें निकले और कूड़े से उन्हें निजात दिलाएं।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।