नेहा मानव सेवा सोसायटी ने किडनी पीड़ित को भेजी सहायता राशि

सुरेंद्र जम्वाल। घुमारवीं

नेहा मानव सेवा सोसायटी घुमारवीं ने मानव सेवा के लिए अपने कार्य क्षेत्र को सीमित ना रखकर अपने जिला बिलासपुर से बाहर भी सेवा भेजने के संकल्प को पुरा करते हुए एक उदाहरण पेश किया है। पिछले दिनों मनु फाउंडेशन नाम की संस्था जो किडनी पीड़ितों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व किडनी रोग से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाती है की तरफ से मनीष गर्ग ने कुलदीप कुमार पुत्र सुपा राम गांव अरना डाकघर बाली तहसील शिलाई जिला सिरमौर जो की किडनी रोग से पीड़ित हैं के बारे में नेहा मानव सेवा सोसायटी के संस्थापक व सचिव पवन बरूर को अवगत करवाया।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

दरअसल कुलदीप का किडनी प्रत्यारोपण 7 वर्ष पूर्व वर्ष 2013 में हुआ है। कुलदीप को उसकी माता ने अपनी एक किडनी देकर जीवन दान दिया है। तब से लेकर अब तक कुलदीप हर माह दवाइयां लेता है। पिता का साया सिर पर ना होने और लॉकडाउन की इस मुश्किल घड़ी में घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कुलदीप दवाई लेने मे असमर्थ था। इस पर नेहा मानव सेवा सोसायटी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कुलदीप के खाते में 5000/- की राशि भेज दी।