गरीब सहाय जरूरतमंद बच्चों को दी नेहा स्कूल किट

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रीणी भूमिका निभा रही ही नेहा मानव सोसायटी

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

देश पर आई इस संकट की घड़ी में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार खाने पीने की वस्तुओं को प्राथमिकता देते देते कहीं न कहीं गरीब असहाय लोग अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में सोच नहीं पा रहे हैं। इसी संकट की घड़ी में नेहा मानव सेवा सोसायटी जो घुमारवीं शहर में स्थित है, उन बच्चों के लिए मसीहा बनकर सामने आई है। सोसायटी ने पिछले वर्ष अपने सेवा प्रकल्पों में “नेहा स्कूल किट” योजना शुरू की थी, जिसके अंतर्गत पिछले वर्ष 30 बच्चे इस योजना में लाभान्वित हुए थे।

इस स्कूल किट में बच्चों को स्कूल बैग के साथ पाठन सामग्री भी दी जाती है। इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए नेहा मानव सेवा सोसायटी के संस्थापक व सचिव पवन बरूर ने आज भगेड़ के अपाहिज गौवंश उपचार केंद्र में स्वयं जाकर 15 बच्चों को, घुमारवीं में 3 बच्चों को व 2 बच्चों को दाभला में नेहा स्कूल किट प्रदान की। उनके साथ श्री अश्वनी महाजन जी मौजूद थे। लाभान्वित बच्चों में 18 प्रवासी बच्चे और 2 स्थानीय बच्चे शामिल है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  

http://eepurl.com/g0Ryzj

इन बच्चों में 15 बच्चे भगेड स्कूल, 3 बच्चे घुमारवीं और 2 बच्चे मोरसिंघी स्कूल में अध्ययनरत है।जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रवक्ता अभिषेक टेसू ने बताया की यह किट नेहा स्कूल किट योजना के तहत इन बच्चों की इनकी शिक्षा जारी रहने तक दी जाएगी। इस योजना के तहत अभी में और बच्चों को भी नेहा स्कूल किट प्रदान की जाएंगी। इस तरह नेहा मानव सेवा सोसाइटी घुमारवीं जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में उड़ान को पंख लगाने का कार्य भी कर रही है तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका भी निभा रही है।