- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

नेहरु युवा केंद्र शिमला ने 2 दिवसीय ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

Must read

उज्जवल हिमाचल। शिमला
नेहरु युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नवयुवक मण्डल जथरैऊ ईङा दरबाङ के सहयोग से 2 दिवसीय ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्सा-कस्सी तथा दौड़ प्रतियोगताओं का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए किया गया।
इस कार्यक्रम में ज़िले के 300 युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बैडमिंटन के एकल वर्ग में 30 तथा मिक्स्ड वर्ग में 8 टीमों ने भाग लिया। बॉलीवाल में 32 टीमों, रस्सा-कस्सी पुरुष एवं महिलाओं की 8-8 टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में वॉलीबॉल में खुण्डनेवल शामठा की टीम विजेता तथा व्यापार मंडल शामठा की टीम उपविजेता रहीं।

यह भी पढ़ें : सूबेदार राजिन्द्र मन्हास की मौत से श्रीमणिमहेश लंगर दल व प्रेस क्लब में शोक की लहर

रस्सा-कस्सी पुरुष वर्ग में विजेता चाईजन तथा उपविजेता नवयुवक मण्डल जथरैऊ ईङा दरबाङ की टीम रही। महिला वर्ग में महिला मण्डल फावला की टीम विजेता तथा स्वयं सहायता समूह फ़ावला की टीम उपविजेता रही।
बैडमिंटन डबल में फ्रेंड्स क्लब नेरवा की टीम विजेता तथा कुंबरा ब्रदर्स की टीम उपविजेता रहीं। बैडमिंटन सिंगल में विनोद रांटा विजेता तथा साहिल कुंबरा की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम के अंत में युवा मंडल के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया गया।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: