- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में नई केन्द्रीय छात्र परिषद ने संभाला कार्यभार

Must read

जयसिंहपुरः कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में केन्द्रीय छात्र परिषद् 2022-23 का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल ने दीप प्रज्वलन करके की।

प्राचार्य ने केन्द्रीय छात्र परिषद के पदाधिकारियों,सदस्यों एवम उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सत्र में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार शैक्षणिक एवम अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ रहने वाले विद्यार्थियों को केन्द्रीय छात्र परिषद के लिए मनोनीत नामित किया गया है।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय छात्र परिषद की महाविद्यालय के विकास में अहम भूमिका होती है और प्रशासन व विद्यार्थियों के मध्य सेतु का कार्य करती हैं एवम विद्यार्थियों द्वारा बताई समस्याओं का हल करने का प्रयत्न महाविद्यालय प्रशासन के साथ करती है ।

इसके पश्चात् प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार कौंडल ने बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी अंजलि को अध्यक्ष पद, बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी रूची देवी को उपाध्यक्ष पद, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी सारिका को सचिव पद और बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी अंकिता को संयुक्त सचिव पद की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें : एबी डिविलियर्स से तुलना पर बोले सूर्यकुमार यादव- दुनिया में 360 डिग्री एक ही है

इसके अतिरिक्त शैक्षणिक एवम् अन्य विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी उनके पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इनमें पढ़ाई में अव्वल रहने वाले दीपिका बीएससी तृतीय वर्ष तरूण, बीए तृतीय वर्ष, नमिता बीकॉम तृतीय वर्ष, प्रीति कटोच बीए द्वितीय वर्ष, अंशु बीएससी द्वितीय वर्ष, आंचल कुमारी बीकाम द्वितीय वर्ष, प्रियंका बीए प्रथम वर्ष, साक्षी बीएससी प्रथम वर्ष और सुमित बीकॉम प्रथम वर्ष को कक्षा प्रतिनिधि की शपथ दिलाई गई।

साथ ही खेलकूद, इको क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, सांस्कृतिक, रोवर्स रेंजर आदि विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठतम रहने वाले पल्लवी बीए तृतीय वर्ष और सविन्द्र बीए तृतीय वर्ष, सुनिधि बीए तृतीय वर्ष, कनिका बीए द्वितीय वर्ष, पूजा बीए तृतीय वर्ष और दास शिव बीए तृतीय वर्ष को भी कक्षा प्रतिनिधि की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुरजीत राणा, डॉ अर्पित कायस्थ, प्रो ओंकार चन्द, प्रो नविता देवी, प्रो विजय कुमार, तृप्ता देवी, रणजीत कुमार, मिलखी राम, संजय कुमार आदि स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः अजीत वर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: