NEET में न्यू क्रिसेंट स्कूल के होनहारों का दबदबा, अभिभावकों का नाम किया रोशन

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा में जोगिंद्रनगर के गरोडू स्थित न्यू क्रिसेंट स्कूल के होनहारों ने अपना दबदबा कायम कर इतिहास रच दिया है। स्कूल में आठ विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अध्यापकों और अभिभावकों का नाम देश भर में रोशन किया है। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा नीट में स्कूल की छात्रा श्रिया शर्मा, अभिषेक वर्मा और साक्षी कटोच का चयन होने से स्कूल प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ आई है। इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर श्रेय नाग, अभिषेक बिष्ठ और निखिल ठाकुर को इंजीनियर की पढाई के लिए चयनित कर दिया गया है। दीक्षा ठाकुर बीफार्मा और अरूणा का चयन बीएससी नर्सिंग के लिए हुआ है।

शनिवार को स्कूल के प्रबंधक निदेशक विजय शर्मा, प्रधानाचार्य शशि किरण ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में भी ऑनलाईन परीक्षा की गुणवता को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को उपरोक्त विषय की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन को लेकर स्कूल के अध्यापकों ने जो कड़ी मेहनत की थी। उसके साकारात्मक परिणाम आए हैं। उन्होंने स्कूल के मेघावी विद्यार्थियों की उपलब्धि पर अभिभावक और अध्यापकों को बधाई दी और चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निर्धारित लक्ष्य पर कड़ी मेहनत करने के लिए भी प्रोत्साहित किया साथा ही राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा में अब्बल रहे विद्यार्थियों को 50-50 हजार रूपये की धनराशि देने का भी ऐलान किया।

न्यू क्रिसेंट स्कूल के प्रबंध निदेशक विजय शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों में प्रदेश भर में अब्बल रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से एक लाख 25 हजार रूपये की ईनामी राशि हर साल दी जाती है। दूसरे स्थान के परीक्षार्थी को एक लाख और तीसरे स्थान में अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 90 हजार रूपये की ईनामी राशि हर साल दी जाती है। पांचवें स्थान के प्रतिभागी विद्यार्थी को भी 70 हजार रूपये की ईनामी राशि स्कूल प्रबंधन की ओर से दी जाती है। वहीं प्रदेश में पहले 20 स्थानों पर अब्बल रहे विद्यार्थियों को 60-60 हजार रूपये की राशि दी जाती है।