- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

जनता को नई सरकार का महंगाई का तोहफा, डीजल पर 3 रुपए वैट बढ़ाया

Must read

उज्जवल हिमाचल। शिमला

नई सरकार बनते ही अब प्रदेश की जनता पर महंगाई की मार पड़ने वाली है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स में तीन रुपए की बढ़ोतरी की है। हिमाचल की जनता ने बीजेपी को सता के सिंहासन से उतारकर कांग्रेस को सता में लाया है, लेकिन मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ा दिया। यह बात बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने कही।

इससे पहले डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपए 40 पैसे वैट था। अब इस वैल्यू ऐडेड टैक्स बढ़ाकर 7 रुपए 40 पैसे कर दिया गया है। शिमला में अब डीजल का दाम भी 85.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसका असर फल और सब्जियों के साथ अन्य वस्तुओं के दामो में भी देखने को मिलेगा। इससे गरीब जनता पर महंगाई की मार पड़ने वाली है।

यह भी पढ़ें : बेटियां फाउंडेशन ने मनाया 3 माह की मासूम एलीना का जन्मदिन

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से डीजल पर तीन रुपए वैल्यू ऐडेड टैक्स की बढ़ोतरी पर बीजेपी ने हमला साधा है। हिमाचल बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने कहा है कि यह सरकार का जनविरोधी निर्णय है। डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने से इसका सीधा असर आम लोगों के साथ किसानों पर पड़ेगा। डीजल सीधे तौर पर माल-भाड़े से जुड़ा हुआ है। ऐसे में सरकार का निर्णय यह जनविरोधी है। कांग्रेस जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आई है और अब जनविरोधी निर्णय लेने का काम कर रही है।

डीजल के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। वाहन चालकों के साथ आम जनता का कहना है कि हाल ही में सत्ता में आई कांग्रेस पहले तो लोगों को राहत देने की बात कर रही थी। लेकिन अब डीजल के दाम बढ़ाकर महंगाई का बोझ लादा जा रहा है। सरकार को वैट बढ़ाने के फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और आम जनता को बढ़ती महंगाई के इस दौर में राहत देनी चाहिए।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: