मां ज्वाला ज्योति के दर्शन करने पहुंचे नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने धर्मपत्नी के साथ किए चैत्र नवरात्र षष्टी को ज्वाला ज्योतियो के दर्शन व लिया आशिर्वाद। ज्वाला देवी व सिद्ध गौरखनाथ का बताया अद्भुत व आध्यात्मिक सम्बन्धै। शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों की षष्टी पर नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व उनकी धर्मपत्नी ने आज प्रोटोकॉल में माता ज्वाला की दिव्य ज्योतियों के दर्शन किये। पुजारी न्यास सदस्य दिव्यांशु भूषण दत्त ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना गर्भ गृह में करवाई। राज्यपाल कुछ देर मन्दिर में रुके और माता से सभी पर अनुकंपा बनाए रखने की कामना की।

यह भी पढ़े : GAV पब्लिक स्कूल कांगड़ा का परिणाम रहा शानदार

राज्यपाल ने गर्भ गृह के साथ मोदी भवन, योगिनी कुंड व शयन भवन में भी दर्शन किये। मन्दिर न्यास व डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल द्वारा राज्यपाल को माता की तस्वीर व सिरोपा भेंट किया गया। इस मौके पर मन्दिर न्यास सदस्य पुजारी अविनेद्र शर्मा, उदय शंकर, शैलेंद्र, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, एसडीएम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा, डीएसपी विकास धीमान, थाना प्रभारी ओम प्रकाश व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि चैत्र नवरात्रों का अपना विशेष महत्व है और आज ज्वाला दरबार मे आने का अवसर प्राप्त हुआ है। माता ज्वाला व गोरखनाथ का अपना अद्भुत व आध्यात्मिक महत्व है। माता ज्वाला की ज्योतियाँ न तो ठंडी हैं और न गर्म हैं और सब पर कृपा बरसाने वाली हैं। माता ज्वाला का आशिर्वाद सब पर बना रहा। देश समृद्ध हो, देश प्रदेश में शांति बनी रहे। माँ निश्चित रूप से हमारे देश प्रदेश को वैभव प्रदान करे ऐसी माता ज्वाला से कामना है।

संवाददाता : पंकज शर्मा