दियोटसिद्ध में नई बाजार कमेटी गठित

सुनील कालिया। बड़सर
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नई बाजार की कमेटी का गठन किया गया एवं वार्ड बनाए गए। इसके अलावा बाजार कमेटी के द्वारा मीटिंग भी की गई जिसमें कई विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव भी पास किए गए। बाजार के व्यापारियों का जो नुकसान हुआ है उसके लिए सीएम एवं भाषा व संस्कृति विभाग से आर्थिक पैकेज लेने की मांग की जाएगी। इसके लिए व्यापारियों के द्वारा प्रस्ताव पास किया गया। वहीं दूसरा प्रस्ताव यह पास हुआ कि बाजार कमेटी साल में दो मीटिंग में अवश्य करेगी, जिसमें की एक मीटिंग फरवरी महीने में एवं एक मीटिंग जुलाई महीने में की जाएगी वहीं आपात मीटिंग किसी भी समय बुलाई जा सकती है। इसके अलावा कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया है कि बाजार का प्रत्येक दुकानदार को हर महीने ?50 का फंड बाजार कमेटी को देना पड़ेगा और जिस दुकानदार की दो या तीन दुकानें होंगी उसे अलग-अलग दुकान का फंड देना पड़ेगा।

इसके अलावा बाजार कमेटी के द्वारा बाजार में 5 बार बनाए गए हैं। नई कमेटी में प्रधान पद के लिए संजय कुमार, उप प्रधान पद के लिए बबली शर्मा एवं प्रेमचंद सचिव पद के लिए जोगिंदर चंदेल, प्रेस सचिव पद के लिए रजत कुमार एवं रजनीश हिमाचली, मुख्य सलाहकार पद के लिए पवन जगोता, चुनाव अधिकारी बिहारी लाल गुप्ता , कोषा अध्यक्ष रतनलाल दुग्गल जी एवं वार्ड मेंबर के लिए विवेक शर्मा, नरेश कुमार, सुशील कुमार मदनलाल को चुना गया है।

वहीं, आमंत्रित सदस्य के लिए तिलक राज गुप्ता, अशोक जगोता राजेश कुमार, ऋषि गुप्ता, रोशन लाल एवं सुरेश कुमार गुप्ता को चुना गया है। वहीं नई कमेटी का कार्यकाल 3 साल के लिए रखा गया है