सरकारी स्कूलों में नए शिक्षकों के लिए अब करना होगा ओर इंतजार

New teachers in government schools will now have to wait and wait
सरकारी स्कूलों में नए शिक्षकों के लिए अब करना होगा ओर इंतजार

शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नए शिक्षकों के लिए अब इंतजार करना होगा। चुनाव आचार संहिता के चलते शिक्षा विभाग में 4,288 शिक्षकों के पद खाली चल रहे है। इसमें JBT के 1,927 पदों को भरने की अप्रूवल भी सरकार से मिल गई थी। लेकिन प्रोसेस पूरा न होने की वजह से अब JBT भर्ती का प्रोसेस भी थम गया है। इसी तरह 1587 TGT MEDICAL , NON MEDICAL और ARTS की भर्ती प्रक्रिया भी रूक गई है।

यह भी पढ़ें : नीति और नीयत में खोट के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार में पिछड़ा जसवां-परागपुरः पराशर

विभागीय जानकारी के अनुसार 560 कॉलेज लेक्चरर व 214 स्कूल लेक्चरर के पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया पर भी चुनाव संकट आ गया है। हैरानी इस बात की है कि स्कूल व कॉलेज के लिए 774 लेक्चरर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग से फाइल छह माह पहले लोक सेवा आयोग को भेज दी गई थी। लेकिन इसमें शिक्षा विभाग से आधी अधुरी जानकारी भेजने की वजह से भर्तियां प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका।

अब चुनाव आचार संहिता की वजह 4 हजार 288 पदों पर रूकी भर्तियों के प्रोसेस को शुरू करने के लिए विभाग को या फिर चुनाव आयोग की परमीशन लेगी होगी। वहीं दूसरा रास्ता आचार संहिता के हटने तक का इंतजार है।
संवाददाताः शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।