HRTC के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अजय वर्मा का कांगड़ा में हाेगा जोरदार स्वागत

उज्ज्वल हिमाचल। कांगडा

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय वर्मा हिमाचल पथ परिवहन निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष का शिमला में कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान उपज मंडी समिति के चेयरमैन निशु मोंगरा व ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कही। उन्होंने कहा कि अजय वर्मा के स्वागत के लिए विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार रानीताल से कांगड़ा तक जगह-जगह विभिन्न स्थानों पर दोपहर बारह बजे से क्षेत्र के लोग भव्य स्वागत करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बृजेश्वरी घाट कांगड़ा से तहसील चौक कांगड़ा तक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। तहसील चौक कांगड़ा पहुंचकर अजय वर्मा जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गुरुद्वारा कांगड़ा में दर्शन करने के उपरांत, बृजेश्वरी मंदिर में दर्शन कर उनका डूंगा बाजार में स्वर्णकार और सराफ एसोसिएशन द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। नगर पार्षद यहां पर अजय वर्मा को सम्मानित करेंगे।

उन्होंने कहा कि अजय वर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ओर समर्थकों को सबसे पहले तहसील चौक व उसके बाद नेहरू चौक में सम्बोधित करेंगे। इस दौरान समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला, युवा वर्ग इस दौरान अजय वर्मा के स्वागत समारोह में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर संजीव गुप्ता विपिन अरोड़ा, राकेश महाजन, प्रदीप, मिट्ठू,, राजीव गुप्ता, कई एनइसयूआई यूथ कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने बताया कि कल कुल मिलाकर करीब दो हजार से अधिक कार्यकर्ता इस जनसभा में मौजूद रहेंगे।

संवाददाता : अंकित वालिया

Please share your thoughts...