लोगों ने नेशनल हाईवे के संबंध में एसडीएम के माध्यम से एनएच विभाग काे भेजा ज्ञापन

नगरोटा बगवां नीरज शर्मा

मंला से रानीताल को जाने वाले निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 303 में गांव मस्सल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पुराने सर्वे को बदलकर लोगों की उपजाऊ भूमि को अधिग्रहण करने हेतु नया सर्वे करवाने पर मस्सल व आसपास के किसानों ने एसडीएम नगरोटा बगवां एवं कनिष्ठ अभियंता एनएच विभाग के माध्यम से कार्यकारी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जोगिंदर नगर को ज्ञापन सौंप कर इस सर्वे को पूर्व सर्वे के तहत सड़क का निर्माण करने की गुहार लगाई है।

प्रभावितों में भीम सेन, अनिल कुमार, राहुल चौधरी, पुष्पा देवी, जयचंद, नीलम देवी, संजीव कुमार, सुषमा देवी, फौजा सिंह, रमेश चंद्र, सुरजीत, रमता व संतोष आदि लगभग दो दर्जन किसानों ने रोष प्रकट करते हुए कहा है कि विभाग ने जून 2021 के दूसरे सप्ताह में एक स्पोट सर्वे कर तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग को डाइवर्ट करने का प्रस्ताव प्राधिकरण को भेजा है। यह व्यवस्था उक्त किसानों को मंजूर नहीं है। प्रभावित हो रहे किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि यह सभी किसान खेती पर निर्भर हैं तथा हमारे कृषि योग्य भूमि जाने से उनकी आर्थिकी पर भारी नुकसान होगा। किसानों ने कहा है कि एनएचआई के कर्मचारी व अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देकर पुराने सर्वे के अनुसार सड़क को बनाया जाए। विभाग का पहले सर्वे में भी लाखों रुपए खर्च हुए हैं।

अतः उन्होंने विभाग व प्रशासन से मांग की है कि इस उच्च मार्ग को पुराने सर्वे के अनुसार ही बनाया जाए, जिससे किसानों को राहत मिल सके। इस बाबत जब राष्ट्रीय उच्च मार्ग के कनिष्ठ अभियंता पुरुषोत्तम पराशर ने कहा है कि सर्वे करने के लिए एक एजेंसी को विभाग ने हायर किया है। विभाग के पास जब सर्वे रिपोर्ट आएगी उसको देखने के उपरांत ही विभाग के उच्च अधिकारी निर्णय ले सकते है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पुराने सर्वे अनुसार लोगो के बड़ी संख्या में रिहायशी मकान आ रहे थे। इसलिए यह सर्वे करवाया जा रहा है। उधर, एसडीएम नगरोटा बगवां शशि पाल नेगी का कहना है कि किसानों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है, उसे एनएच विभाग को भेजा जा रहा है।