5 मील के पास पहाड़ी दरकने से बीती रात से बंद था NH, वन वे के लिए हुआ बहाल

दूसरी ओर से ट्रैफिक को बहाल करने के लिए प्रयास जारी

NH was closed since last night due to crack in the hill near 5 miles, restored for one way

उज्जवल हिमाचल। मंडी

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 5 मील के समीप हुए भूस्खलन के बाद बुधवार सुबह वन-वे ट्रैफिक को बहाल कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर से भी ट्रैफिक को बहाल करने के लिए मशक्कत जारी है। बता दें कि बीती रात 9 बजे के करीब चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) पांच मील के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया था। गनीमत रही कि हाईवे पर मलबा आने के कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

हाईवे पर मलबा गिरने का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। हाईवे के बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। सड़क मार्ग खुलने तक वाहनों को वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटोला-बजोरा और पंडोह-गोहर से भेजा जा रहा था। नेशनल हाईवे बहाल होने से वाहन चालकों व पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। हांलाकि अभी तक वन वे ट्रैफिक को ही बहाल किया गया है।

यह भी पढ़ेंः ब्राह्मण कल्याण परिषद ने जताया राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी का आभार

वहीं दूसरी ओर से भी मलबे को हटाने के लिए फोरलेन निर्माण (four lane construction) कार्य में लगी कंपनी की मशीनरी लगातार जुटी है। फोरलेन कार्य कर रही कंपनी के सेफ्टी इंजीनियर कमल गौतम ने बताया कि जिस जगह पहाड़ी दरकी थी वहां से मशीन व कर्मचारियों को पहले ही हटा दिया गया था और ट्रैफिक को भी रोक दिया गया था। वन वे ट्रैफिक को बहाल कर दिया गया है, दूसरी ओर से ट्रैफिक को बहाल करने के लिए प्रयास जारी है।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर नेरचौक से पंडोह तक फोरलेन कटिंग का कार्य चला हुआ है। जिस कारण आए दिन यहां पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आती रहती हैं। फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा 70 प्रतिशत कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। फोरलेन के बनने के बाद चंडीगढ़ (Chandigarh) से मनाली जाने वाले पर्यटकों का सफर जल्द ही सुहाना होने वाला है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।