NHAI व रुड़की आईआईटी ने चक्की पुल का किया निरीक्षण

NHAI and Roorkee IIT inspected Chakki bridge
NHAI व रुड़की आईआईटी ने चक्की पुल का किया निरीक्षण

नूरपुरः चक्की पुल का आज एनएचएआई व रुड़की आईआईटी की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान विशेषज्ञों की टीम ने चक्की सड़क पुल को बचाने के लिए किया सुरक्षा प्रबंध होने चाहिए व चक्की खड्ड पर नया पुल बनाने के लिए डिजाइन कैसा होना चाहिए। इस बारे गहन निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सूरजेवाला, आईआईटी रुड़की से प्रो. चंद्र शेखर प्रसाद ओहजा, प्रो. हरि प्रसाद, एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज, आईआरबी कंपनी के सीजीएम हरप्रीत सिंह सहित कंपनी के ब्रिज डिजाइनर व रेलवे टीम के अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर 2 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

इस दौरान आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने चक्की सड़क पुल व चक्की खड्ड का दौरा कर गहन निरीक्षण किया और सबंधित अधिकारियों से पुल की स्थिति व चक्की खड्ड बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस बारे एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला ने बताया कि चक्की सड़क पुल के बचाव के लिए और यहां बनने वाले नए पुल के लिए कैसा डिजाइन बनना चाहिए।

इस बारे आईआईटी रुड़की की एक विशेषज्ञ टीम ने निरीक्षण किया है, जो अपना सुझाव लगभग दो माह में देंगे। जिस पर एनएचएआई यहां नया पुल बनाएगी। उन्होंने बताया कि चक्की सड़क पुल के बचाव के लिए उक्त टीम के सुझाव पर जल्द कार्य आरंभ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आज यहां रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिन्हें आईआईटी की टीम ने रेलवे ब्रिज कर आगे एक चैक डैम बनाने का सुझाव दिया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।