हमीरपुर की निधि डोगरा ने बॉर्न टू शाइन स्कॉलरशिप के अंतर्गत हासिल किए 4 लाख

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर की 13 वर्षीय निधि डोगरा ने अपनी विलक्षण प्रतिभा के चलते बॉर्न टू शाइन स्कॉलरशिप अपने नाम किया और पूरे जिले का नाम देशभर में रोशन किया है। .ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड द्वारा गिव इंडिया के साथ मिलकर शुरू की गई इस पहल के अंतर्गत भारत की 30 सर्वश्रेष्ठ स्कूली लड़कियों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः  मंडी: 90 प्रतिशत दिव्यांग युवती ‘अंजलि’ ने दिल्ली में 7वीं बोशीया नेशनल चैंपियनशिप में जीते दो मैडल

निधि डोगरा को स्कॉलरशिप के अंतर्गत 4 लाख रुपये मूल्य की स्कॉलरशिप प्रदान की गई. इसी के साथ उन्हें मेंटरशिप कार्यक्रम में भी विशेष स्थान मिला है, निधि डोगरा ने बॉर्न टू शाइन स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए देशभर से हिस्सा लेनेवाली 5000 स्कूली छात्राओं से मुक़ाबला किया और जीत हासिल की।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।