चुनावों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के रिहर्सल कार्यक्रम में पहुंचे निपुण जिंदल

Nipun Jindal reached the rehearsal program of the officers and employees working in the elections
चुनावों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के रिहर्सल कार्यक्रम में पहुंचे निपुण जिंदल

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर 2022 को होने जा रहे हैं। चुनावों को व्यवस्थित तरीके से करवाने के लिए आज विधानसभा क्षेत्र कांगडा के अंतर्गत पॉलिटेक्निक कांगडा में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज के इस रिहर्सल कार्यक्रम में जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल मौके पर पहुंचे। उन्होंने रिहर्सल में भाग लेने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चुनावों के दौरान किए जाने वाले प्रत्येक कार्य के बारे में विस्तृत चर्चा की।

यह भी पढ़ें : सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणास्रोत थे श्याम सरन नेगीः मनीष गर्ग

आज के इस रिहर्सल कार्यक्रम को आरो व एसडीएम कांगड़ा के मार्गदर्शन में आईटी नोडल ऑफिसर वरुण गुप्ता द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने यहां पर उपस्थित प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को बिंदुवार चुनावों के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी दी।

इस रिहर्सल कार्यक्रम में चुनाव के दौरान होने वाले प्रत्येक स्टेप का डेमोंसट्रेशन करके मास्टर ट्रेनर द्वारा यहां दिखाया गया। आज के इस रिहर्सल कार्यक्रम में जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल सहित आरो एवं एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर, आईटी नोडल ऑफिसर वरुण गुप्ता, इलेक्शन नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, पीआरओए एपीआरओ और पोलिंग ऑफिसर मौके पर मौजूद रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।