निशु मोंगरा ने किया शक्ति प्रदर्शन, समर्थन में उतरी जनता

Nishu Mongra did a show of strength, the public came out in support
कांग्रेस नेता निशु मोंगरा ने निकाली चुनावी रैली

कांगड़ा : पूर्व बीडीसी अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता निशू मोंगरा ने अपने चुनावी प्रचार को तेज करते हुए आज माता श्री बृजेश्वरी मंदिर में माथा टेकने के बाद शहर में शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने शहर की हर दुकान पर व हर राहगीर से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा। पिछले 30 वर्षों से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता निशु मोंगरा ने अपने मिलनसार रसुख के कारण शहर के लोगों में अपनी खूब छाप छोडी। विधानसभा कांगड़ा के क्षेत्र में हर तरफ से मिल रहे निशू मोंगरा को समर्थन के बाद आज शहर वासियों ने भी खुब प्यार दिया।

यह भी पढ़ें : गगल पुलिस थाने के पास युवक पर हमले के बाद मौत, कानून व्यवस्था चौपट

इस मौके पर नीशू मोंगरा ने कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और मैं पार्टी के प्रचार के लिए ही निकला हूं। उन्होंने कहा कि दल बदलू के चेहरे पर से नकाब उतर चुका है और जनता उन्हें किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि किसी भी सूरत पर अपने हितों के लिए पार्टी में बदलने वाले लोगों को वह तवज्जो नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि इस बात के लिए कांग्रेस पार्टी की भी नीति साफ है कि बार-बार चुनाव हारने वाले वह कपड़ों की तरह पार्टियां बदलने वालों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है।

यह भी पढ़ें : मां-बेटी पर रंगड़ों का हमला, दोनों की मौत

उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि पार्टी के सचिव रघुवीर सिंह वाली उनके भाई हैं और उनके साथ पार्टी के बड़े नेताओं का भी आशीर्वाद हमें प्राप्त है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विधायक द्वारा की गई रैली जनता में एक ब्रह्म लाने के लिए सरकारी कार्यक्रम था। सरकारी कार्यक्रमों में भीड़ पहले भी जुड़ती रही है भीड़ जुटाने से आप चुनाव नहीं जीतते। उसके लिए लोगों के दिलों पर राज करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में गुंडागर्दी का राज इतना बढ़ गया है कि पिछले दिनों गगल के पास घटी घटना इसका प्रमाण है कि जब जब प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में आई है गुंडागर्दी वह नशे का कारोबार बड़ा है।

इस मौके पर कांग्रेसी नेता रविंदर बाबा, संजीव चौधरी, उमाकांत शर्मा, संजय व महिलाएं भी भारी संख्या में उपस्थित थी और शहर में उनके द्वारा निकाली गई समर्थन रैली में जोर शोर से कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पूरे शहर को कांग्रेसी रंग में रंग दिया गया था।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल फेसबुक पेज लाइक व फोलो करें।