नितिन गड़करी ने जीतराम कटवाल के पक्ष में जनता से की वोट की अपील

Nitin Gadkari appealed to the public to vote in favor of Jitram Katwal
भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार हिमाचल दौरे पर है

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार हिमाचल दौरे पर है और भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी आज झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बरठीं में पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार जीतराम कटवाल के पक्ष में जनता से वोट की अपील की है।

वहीं, बरठीं पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया जिसके बाद जनता को संबोधित करते हुए नितिन गड़करी ने केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों जानकारी देते हिमाचल प्रदेश में 02 लाख करोड़ के बजट से सड़कों का निर्माण होने की बात कही है। साथ ही नितिन गडकरी ने पूर्व यूपीए सरकार के 65 साल के कार्यकाल की तुलना वर्तमान मोदी सरकार के कुल 10 साल के कार्यकाल से करते हुए ज्यादा विकास कार्य होने का दावा किया है।

यह भी पढ़ेंः  चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन बनाएं सुनिश्चित – गन्धर्वा राठौड़

वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विद्युत राज्य है जहां बिजली की अपार संभावनाएं हैं जिसे देखते हुए जल्द ही हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को पहाड़ों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा ताकि देवभूमि हिमाचल प्रदेश प्रदूषण मुक्त राज्य बन सके। साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि मार्च 2023 में वह फिर बिलासपुर आएंगे और दो पुलों के साथ ही कीरतपुर-नेरचोक फोरलेन मार्ग का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।