एसके शर्मा । बड़सर
जिला हमीरपुर में मंगलवार सुबह ही दो बच्चों सहित एक महिला के कोरोना ग्रस्त होने की खबरों ने हड़कंप मचा दिया। लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं थी। इस प्रकार की बात सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने भी स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी मामला नहीं आया है।
जिला हमीरपुर उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि गलोड़ क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
- बिना पुष्टि अधूरी जानकारी न करें सांझा
डीसी ने कहा कि इस बारे में बिना किसी पुष्टि के कोई भी अधूरी जानकारी किसी भी माध्यम से सांझा नहीं करें। प्रशासन समय-समय पर इस बारे में जानकारी सांझा करता रहता है। डीसी ने कहा कि सहयोग बनाए रखें और अफवाहों एवं अपुष्ट सूचनाओं पर विश्वास न करें। उधर आशंका यह भी जाहिर की जा रहा है कि कही न कही चूक थी इसी कारण सुबह- सुबह ही मामला सुर्खिया बन गया है।
—