शहर में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था, सड़कों पर खड़े वाहनों से हो रही परेशानी

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नादौन शहर में वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था ना होने के कारण वाहन चालकों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उचित पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर में खरीदारी करने या अन्य कार्यों के लिए आने वाले लोगों को सबसे बड़ी चिंता वाहन पार्क करने की होती है। जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों अजय, राम लोक, विजय, सुरेश, विशाल, तिलक, राजकुमार, रामस्वरूप आदि ने बताया कि अधिकतर वाहन नादौन ज्वालामुखी या नादौन-हमीरपुर -एनएच के किनारे पर ही पार्क किए जाते हैं जिससे इन मार्गों पर यातायात भी प्रभावित होता है।

हालांकि नगर पंचायत कार्यालय परिसर के प्रांगण में अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है परंतु यह काफी नहीं है। यही हालत यहां के टैक्सी स्टैंड की है, टैक्सी चालक भी अपने वाहन इंद्रपाल चौक पर एन एच किनारे पार्क करने को मजबूर हैं और कई वर्षों से यह लोग टैक्सी स्टैंड बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि बस अड्डे के आसपास सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं है भूमि तो उपलब्ध है परंतु इसके ऊपर हुए अत्यधिक अतिक्रमण के कारण इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

यदि अब भी अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया जाए तो यहां बस अड्डा के आसपास ही बड़ी पार्किंग बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि पार्किंग ना होने का का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोग कई वर्षों से नादौन शहर में उचित पार्किंग बनाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष शम्मी सोनी ने बताया कि समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है और शीघ्र ही यह सुविधा लोगों को प्रदान की जाएगी।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें