उज्जवल हिमाचल । फतेहपुर
कोविड 19 के कहर से अपने आप ,परिवार व समाज को बचाने के लिये सरकारी गाइडलाइन अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अति महत्वपूर्ण है । ताकि ऐसी स्थिति में संक्रमण एक -दूसरे तक न पहुंच पाए ।
फिर भी अभी तक कई लोग इस पर अमल नहीं कर रहे हैं ।
ऐसा ही एक ताजातरीन उदाहरण जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर स्थित बरोट कस्बा में एक दुकान पर सामने आया । बता दें एसबीआई से पंजीकृत ग्राहक केंद्र बरोट में लोग इस कदर एक -दूसरे के साथ चिपक कर खड़े दिखे मानो उन्हें कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का जरा भी ख़ौफ़ न हो । बता दें इस तरह की छोटी सी लापरवाही के परिणाम कई बार इतने भयंकर निकल आते हैं कि इंसान के पास पछताने के सिवा कुछ नहीं रहता ।