स्वस्थ जीवन के लिए योग और व्यायाम जरूरी

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर लेडीज क्लब की महिलाओं ने आज नये अंदाज रुप में विश्व योग दिवस का आयोजन एक न्यु प्रेरणा हास्यास्पद के रूप में मना कर लोगों को जागरूक किया। क्लब की महिलाएँ इस उपलक्ष में कुछ नए तरीक़े से योग दिवस मनाती हुई नज़र आईं। यह जानकारी इस अवसर पर नूरपूर लेडिज क्लब की चार्टेड प्रेसिडेंट सोनिया महाजन ने आज एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए कहा कि योग को एक हास्यास्पद रुप में करके डिप्रेशन जैसी बीमारी को खत्म कर सकता है। इस अवसर पर क्लब की मेंबर्स मनु महाजन, समृति महाजन, रुचि महाजन, किरन महाजन, प्रिया महाजन, वैशाली, सोनिका, कामिनी सभी मेंबर्स उपस्थित रहीं।

क्लब की चार्टेड प्रेसिडेंट ने कहा की स्वस्थ रहने के लिए रोज़ योगा, व्यायाम करना चाहिऐ और इसे अपनी दिन चर्या में शामिल करना चाहिए। और सोनिया महाजन ने बताया कि युवाओं को भी योगा करना चाहिए और साथ ही ज़िम भी जाना चाहिए जिस से युवा वर्ग नशे से दूर रहेगा। उन्होंने कहा कि लेडीज क्लब नूरपूर जिला पुलिस नुरपुर अधीक्षक अशोक रत्न के सहयोग से समाज में नशै में लिप्त लोगों को नशे से दूर रहने के लिए नुक्कड़ बैठकों का आयोजन एक नाटक के माध्यम से करेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...