नूरपुर की पंचायत ने करवाया नशा छोड़ो क्रिकेट खेलो मेगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Noorpur Panchayat organizes mega cricket competition, quit intoxication, play cricket
नूरपुर की पंचायत ने करवाया नशा छोड़ो क्रिकेट खेलो मेगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
विकास खंड नूरपुर की पंचायत कमनाला के महादेव क्लब मठोली के सौजन्य से नशा छोड़ो क्रिकेट खेलो मेगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लिया। रविवार को नगरोटा सूरिया और चुबाड़ी के बीच फ़ाइनल मुकाबला कांटे की टक्कर का हुआ।

नगरोटा सूरियां ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 148 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए चुबाड़ी की टीम 146 रन पर सिमट गई और नगरोटा सुरियां की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष विक्रम पठानिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।

उन्होंने विजेता टीम को 41 हजार और ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 21 हजार और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में मैन आफ़ द मैच के तौर पर दीपक पठानिया जबकि मैन ऑफ़ द सीरीज में रजत ने बाज़ी मारी।

यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में दिया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

इस मौके पर मुख्यातिथि विक्रम पठानिया ने इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए क्लब के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब समय समय पर ऐसे कई आयोजन कर रहा है।

जिससे क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जुड़ने की प्रेरणा मिल रही है। उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहकर गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग ले। युवा अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें क्योंकि स्वस्थ् तन और मन से ही युवा अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के लिए उनका युवा वर्ग को भविष्य में भी हर सम्भव सहयोग जारी रहेगा। इस मौके पर क्लब के विक्रम विक्की, विनोद पठानिया, सुमित, हनी जरीयाल, गणेश, अजय सचिन, शुभम, नरोत्तम, विनय, विराट, रवीन्द्र के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।