नूरपूर पुलिस ने चरस तस्करी का तीसरा आरोपी किया गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

पुलिस जिला अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने पिछले दिनों पुलिस थाना नूरपूर के तहत गुप्त सूचना के आधार पर जौटा क्षेत्र के 24 मील के पास एक नोन एप्लाइड गाड़ी से चैकिंग के दौरान दो लोगों को 93.575 किलो ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस टीम ने मौकै पर गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों के नाम भुपिंद्र ठाकुर पुत्र छप्पे राम व जीतेन्द्र ठाकुर पुत्र हरिचंद निवासी भूमतीर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं।

दोनों आरोपियों ने पुलिस रिमांड में पुछताछ के दौरान व आखिरी जांच में इस मुकदमे में एक और अन्य आरोपी देसराज पुत्र मंगल चंद निवासी संगलवाह जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश वताया जो इस मुकदमे में शामिल हैं जिसे पुलिस ने 21 अक्तूबर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उपरोक्त गिरफ्तार आरोपी देसराज पुत्र मंगल चंद के बैंक खातों के सम्बन्ध में जांच पुलिस की गठित टीम कर रही है। प्रारम्भिक जांच में गिरफ्तार आरोपी के दो खाते जिनमें 11लाख 86 हजार 779 रुपए की राशि को फ्रीज करवा दिया गया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई नियमानुसार अम्ल में लाई जारी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें