नूरपुर पुलिस की नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई, आरोपी से चिट्टा हुआ बरामद

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

जिला पुलिस नूरपुर के अधीन थाना डमटाल के अन्तर्गत नांकाबंदी के दौरान आरोपी अर्पण लोधी पुत्र नरेश कुमार निवासी मोहटली तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के कब्जे से 60 ग्राम चिट्टा बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि जिला पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में शीघ्र और पेशेवर ढ़ंग से कार्यवाही करते हुऐ गहन जांच और सभी तथ्यों की बारीकी से जांच-पड़ताल करने के बाद इस मामले का चालान माननीय अदालत में प्रस्तुत किया गया।

अदालत ने इस मामले में सुनवाई पूरी करते हुए आरोपी अर्पण लोधी पुत्र नरेश कुमार निवासी मोहटली तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा को दोषी करार दिया। इस मामले में आरोपी अर्पण लोधी पुत्र नरेश कुमार उपरोक्त को माननीय अदालत द्वारा मादक पदार्थ के तहत 10 वर्ष के कठोर कारावास व 1लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। भविष्य मे भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जनहित में जिला पुलिस नुरपुर का अभियान जारी रहेगा।

संवाददाता : विनय महाजन