राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी सुनील कुमार और हितेंद्र सैनी

Noorpur Sports Club players Sunil Kumar and Hitendra Saini will participate in state level competition

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

ऊना में 15 से 17 फरवरी को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के दो खिलाड़ी जिला कांगड़ा की तरफ से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात रहे की धर्म शाला के इंडोर स्टेडियम में आयोजित मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी सुनील कुमार टाटा ने 50+ आयु वर्ग में उप विजेता का खिताब अपने नाम किया वहीं क्लब के खिलाड़ी हितेंदर सैनी ने 35+ में उप विजेता व 40+ आयु वर्ग में सिंगल और युगल मुकाबले में विजेता का खिताब अपने नाम किया। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी न केवल बैडमिंटन में बल्कि अन्य खेलों में भी समय समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहते है।

यह भी पढ़ेंः अप्रैल माह में किया जाएगा हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पणः मुख्यमंत्री

वहीं नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी सुनील कुमार टाटा का कहना है की पिछले काफी समय से बंद पड़े बचत भवन के कारण उन्हें अभ्यास करने का मौका नही मिला वहीं नूरपुर में बने बहू उद्देशीय खेल स्टेडियम का उद्घाटन के बाद भी खिलाड़ियों के लिए न खुलना भी एक चिंतनीय विषय है उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अभ्यास का मौका मिला होता तो वह उप विजेता की जगह विजेता का खिताब अपने नाम कर अपने शहर नूरपुर और स्पोर्ट्स क्लब नूरपुर का नाम रोशन करते। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान अंकित सूरी व क्लब के सभी सदस्यों ने दोनो खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।