नूरपुर तहसील की कार्यप्रणाली पर उठने लगे कई सवाल

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर तहसील कार्यालय की कार्यप्रणाली पर भी अब सवाल उठने लगे। आज से लगभग 40 दिन पहले डाले गए सवाल का अभी तक जबाव नहीं मिल सकता प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग की कारगुजारी पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। इस मामले में रमन कुमार निवासी खैरियां ने कुछ दिन पहले नूरपूर तहसील कार्यालय से एक प्रश्न के माध्यम से कुछ जानकारी प्रश्न के माध्यम से ली थी। रमन कुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस मामले में कहीं न कहीं अब राजनीति का खेल शुरू हो गया है।

इसका कारण उच्च स्तर से लेकर नीचे स्तर तक टालमटोल की कार्यशैली अफसरशाही में जागरूक होने लगी है। इस मामले में सम्बंधित अधिकारी ने गोल-मोल घुमाने वाला जवाब में आचार-संहिता का हवाला देकर अपना बचाव कर लिया। उधर इस मामले में सरकार के प्रशासन की कार्यशैली पर अनेकों सवाल जनता में चर्चित है। रमन कुमार ने कहा कि प्रश्न में उक्त अधिकारी द्वारा जनवरी 2022 से लेकर आज दिनांक तक जितने भी बेनामे पंजीकृत किए गए हैं तथा जितने भी इंतकाल इस समय के दौरान किए उनकी जानकारी मुहैया कराई जाए।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...