नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का सुंदरनगर में हुआ आगाज

North Zone Inter University Women's Cricket Championship started in Sundernagar
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का सुंदरनगर में हुआ आगाज

मंडीः मंडी जिला के महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर में आज नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज हुआ। चैंपियनशिप का शुभारंभ एडीसी मंडी जतिन लाल ने किया। यह प्रतियोगिता 2 दिसंबर तक चलेगी। राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज और एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के खेल मैदान में इस चैंपियनशिप के मैच होंगे।

इस प्रतियोगिता में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी से 35 महिला क्रिकेट की टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक दिन चार मैच करवाए जाएंगे। चैंपियनशिप में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एडीसी मंडी जतिन लाल ने चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज पहली बार हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः रावमापा फतेहपुर में एकदिवसीय योगा कैम्प का हुआ आयोजन

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से जहां एक ओर देश के युवा शक्ति की उर्जा सही दिशा में संचारित होती है। वहीं दूसरी ओर युवाओं में भी रक्त का संचार होता है। इस तरह के खेलकूद गतिविधियों में जहां एक ओर महिलाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है। वहीं, हर क्षेत्र में महिलाएं अग्रणी भूमिका अदा करने में आगे रहती हैं।

इस चैंपियनशिप में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़, एमेटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय कानपुर , बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी उत्तर प्रदेश, सेंट्रल टेक्निकल यूनिवर्सिटी लुधियाना, चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी हरियाणा, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ उत्तर प्रदेश, चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा हरियाणा, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद हरियाणा, छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर उत्तर प्रदेश, क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या, गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली, गुरु जमशेदपुर यूनिवर्सिटी हिसार हरियाणा, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर पंजाब, हेमा भक्ति नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी गढ़वाल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रेवाड़ी, आईआईएमटी मेरठ यूपी, कश्मीर यूनिवर्सिटी श्रीनगर, कुमाउं यूनिवर्सिटी नैनीताल उत्तराखंड, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर, लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ महाराजा भूपेंद्र सिंह पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा, महात्मा ज्योतिबा फूले यूनिवर्सिटी बरेली रोहिलखंड उत्तर प्रदेश, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला, राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़, सोबन सिंह जिना यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा उत्तराखंड, स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ उत्तर प्रदेश, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर उत्तर प्रदेश सहित 35 यूनिवर्सिटी के तकरीबन 450 से अधिक महिला क्रिकेटर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।