हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर फतेहपुर के युवा

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए जहां भारत सरकार को लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू करना पड़ा है, तो वहीं कोरोना वायरस के बचाव के लिए तरह-तरह की गाइडलाइन जारी कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन इस सब से विपरीत जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर का कुछेक युवा वर्ग अभी भी सरकार द्बारा जारी गाइडलाइन को हल्के में लेता हुआ, उसका पालन करने से गुरेज कर रहा है।

बता दें सरकार की गाइडलाइन अनुसार हर एक व्यक्ति को घर से बाहर निकलते समय जितना मास्क पहनना जरूरी है। उतना ही एक-दूसरे से दूरी बनाना भी, ताकि कोरोना संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में ना पहुंच पाए। वहीं, इसके विपरीत उपमंडल के कुछ युबा एक साथ चिपक कर खड़े रहते हुए जहां एक तरफ सरकार की गाइडलाइन को अनदेखा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

फतेहपुर प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि बो ज्यादा नही कम से कम अपने जीबन ,अपनो ब समाज को सुरक्षित रखते हुए ही सही एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की चेष्टा करें। अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं।