अब यूट्यूब पर दिखेगा जोगिंद्रनगर का इतिहास, ऐतिहासिक धरोहरों पर रिलीज होगी एलबम

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर
जोगेंद्रनगर का इतिहास अब यूटयूब पर भी दिखेगा इसके लिए ऐतिहासिक धरोहरों पर जल्द ही वीड़ियो एलबम भी रिलीज होगी। उपमंडल के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को विश्व पटल पर लाने के लिए जोगिंद्रनगर प्रशासन की एक और पहल में स्थानीय कलाकारों को अधिमान दिया जाएगा। सोमवार को प्रदेश की सुप्रसिद्ध गायिक जोनी ठाकुर के साथ प्रशासन के हुए करार में यह निर्णय लिया गया है।
उपमंडल की ऐतिहासिक धरोहरों को इंटरनेट एवं तकनीकी युग न केवल सूचनाओं को आम जन पहुंचाने के लिए शुरू हुई इस अनूठी पहल में जोगिंद्रनगर के अनेकों कलाकारों को भी स्थान मिलेगा। बकौल एसडीएम डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से एक अहम राज्य है तथा प्रतिवर्ष लाखों देसी व विदेशी सैलानी भ्रमण हेतु यहां पहुंचते हैं। पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से मंडी जिला का जोगिंद्रनगर उपमंडल भी एक अहम स्थान रखता है। लेकिन धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से भ्रमण को आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए सही एवं सटीक सूचना उपलब्ध न होने के कारण न केवल वे कई अहम स्थानों को देखने व जानने से वंचित रह जाते हैं इसलिए यूट्यूब पर जोगेंद्रनगर के इतिहास को उजागर करने के लिए अब वीड़ियो एलबम को रिलीज करने का निर्णय लिया गया है।
यूट्यूब चैनल में जोगिंद्रनगर के इन धार्मिक और पर्यटन स्थलों में होगी वीड़ियोग्राफी…
एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि उपमंडल में मौजूद धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थानों की जानकारी को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए जो यूट्यूब चैनल लाॅच होने जा रहा है उसमें उपमंडल के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों जैसे सिमसा माता मंदिर, नागेश्वर महादेव, त्रिवेणी महादेव, बंडेरी माता मंदिर, गढ़ माता मंदिर, मच्छयाल, चतुर्भुजा माता मंदिर, पंचमुखी मंदिर, बाबा बालकरूपी सहित कई अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थान की वीड़ियोग्राफी होगी।
इसके अलावा जोगिंद्रनगर के आसपास कई ऐतिहासिक स्थान, पन बिजली परियोजनाओं के साथ-साथ प्रदेश व राष्ट्रीय महत्व के संस्थान भी मौजूद हैं जिनमें शानन पन विद्युत गृह, बस्सी पावर हाउस, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, आयुर्वेदिक फार्मेसी, हर्बल गार्डन, रेलवे स्टेशन, महाशीर मछली प्रजनन फार्म, करनपुर किला आदि को भी स्थान मिलेगा। इसी तरह प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से विकसित पर्यटन स्थलों को भी वीड़ियो एलबम में शामिल किया जाएगा।