‘स्वच्छ शहर – समृद्ध शहर’ के तहत एनपीएस स्कूल के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नगर परिषद नूरपुर द्वारा संचालित ’स्वच्छ शहर – समृद्ध शहर’ अभियान के अंतर्गत आज नूरपुर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। यह रैली नूरपुर पब्लिक स्कूल से शुरू होकर बाजार होते हुए नगर परिषद परिसर तक गई। इस अवसर पर छात्रों ने रैली के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नारे लगाए और नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों, और शिक्षकों ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने इस अवसर पर बताया कि यह अभियान ’मेरा कचरा – मेरी जिम्मेदारी’ थीम के तहत चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य नागरिकों को कचरा प्रबंधन और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है और इसी सोच के साथ नगर परिषद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर नूरपूर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा उर्फ शिवू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह स्वप्न था कि भारत को स्वच्छता अभियान में अगर धरातल पर अमलीजामा पहनाना है तव जनसमुदाय को जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम करने की काफी आवश्यकता है। इस लिए नूरपुर नगर परिषद द्वारा यह कार्य सभी शहरवासियों के सहयोग से आजकल शुरू किया गया है।

उन्होंने जनता से अपील कि वह इस मामले में शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर परिषद का सहयोग करें। भाजपा सरकार में डोर टू डोर योजना का शुभारंभ किया गया था जिसमें आज भी ऐसे लोग भी हैं जो इस मामले में जागरूक नहीं है इसलिए नगर परिषद ने गली गली यह काम आरम्भ किया है। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले मौजूद जनसमुदाय का आभार जताया है।

संवाददाता : विनय महाजन