एनएसएस शिविर में राजीव पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि दी शिरकत

विनय महाजन। नूरपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लदौड़ी में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकित की। इस मौके पर राजीव पठानिया ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को रक्तदान अभियान में उनकी भूमिका, रक्तदान की जरूरत, महत्व, भ्रांतियों के साथ-साथ नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवकों को रक्तदान के बारे में लोगों में जागरूकता लाने तथा समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

उन्होंने इस सात दिवसीय शिविर में छात्रों से रूबरू होने का अवसर देने के लिये स्कूल प्रबंधन का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों को यह भी कहा कि आपके क्षेत्र में किसी को भी अगर रक्त की जरूरत पड़ती है तो वो नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के साथ संपर्क करें। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी सुशील कौशल ने राजीव पठानिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुनीता देवी, उप प्रधानाचार्य राहुल देव, कार्यक्रम अधिकारी सुशील कौशल व प्रवक्ता बुद्धि सिंह सहित स्कूल के सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।