नूरपुर क्रिकेट कार्निवल के फाइनल मुकाबले में बासा बजीरा की टीम ने मारी बाजी

जौंटा के अनिल बने मैन ऑफ द सीरिज

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

रणजीत सिंह ज़न कल्याण सभा के सौजन्य से बदूही स्थित खेल मैदान में आयोजित की गई तीन दिवसीय नूरपुर क्रिकेट कार्निवल के फाइनल मुकाबले बासा बजीरा की टीम विजेता रही जबकि रिट उपरली की टीम उपविजेता रही। रिट की टीम ने 41 रन का लक्ष्य रखा था जिसे बासा की टीम ने बिना विकेट गंवाये हासिल कर लिया। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31 हजार और ट्राफी व उपविजेता टीम को 21 हजार की राशि व ट्राफी के साथ पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द सीरिज के तौर पर जौंटा के अनिल रहे जिन्हें 11हजार की राशि का नगद ईनाम दिया गया।

इस दौरान प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहने वाली सुलयाली टीम को 11 हजार, चौथे स्थान पर रहने वाली जौंटा की टीम को 7100 पांचवें स्थान पर नागनी को 5100, छठे स्थान पर धनेटी टीम को 4100 और सातवें स्थान की गयोरा टीम को 3100 की नगद और ट्राफी भी प्रदान की गई। रणजीत बक्शी ज़न कल्याण सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी ने बताया कि नशे के खिलाफ और खेलों के प्रति युवाओं को आकर्षित करने के उद्देश्य को लेकर य़ह दूसरी वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की चालीस टीमों ने भाग लेकर खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लें। इस अवसर बदूही पंचायत के उप प्रधान राजेश चिब, आकाश शर्मा, अर्पण चावला, अंकुश शर्मा, शिव कुमार, मोहित शर्मा, संजय कुमार आदि अन्य पदाधिकारी व क्षेत्रीय खिलाड़ी मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें