उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर स्थित सिविल अस्पताल में आज से अल्ट्रासाउंड की सुविधा जनता को मिलनी शुरू हो गई है। सिविल अस्पताल नूरपुर में फिलहाल यह सुविधा अभी गर्भवती महिलाओं को ही मिलेगी। मरीज़ों के लिए भी जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की जाएगी।
नूरपुर में अल्ट्रासाउंड की सुविधा वर्तमान में केवल सप्ताह में 5 दिन रहेंगी ( सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वीरवार, व शनिवार) शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर सिविल अस्पताल ज्वाली में अपनी सेवाएं देंगे। उल्लेखनीय है कि नूरपुर अस्पताल में गत कई वर्षों से यह पद रिक्त चला था।
जिसके चलते उपमंडल नूरपुर के ज्वाली, फतेहपुर, इंदौरा, के अलावा भटियात के लोगों को विशेषकर गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इस पद के भरे जाने से क्षेत्र के आम लोगों को निजी अस्पतालों व पठानकोट के निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड में पैसे नहीं लुटाने पढेंगे। उन्हें अव चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी।
प्राइवेट अस्पतालों में आम तौर पर अल्ट्रासाउंड 1000 से 1500 तक किये जाते है। एमएस नूरपुर विवेक वन्याल ने कहा कि आज से यह सुविधा नूरपुर अस्पताल में शुरू कर दी गई है।