नूरपुर इनरव्हील क्लब ने 101 वीं वर्षगांठ मनाई

उज्जवल हिमाचल। नूरपूर

आज नूरपुर इनर व्हील क्लब ने अपनी 101 वीं वर्षगांठ सरकारी प्राइमरी स्कूल बोढ़ में छात्र छात्राओं के साथ मनाई। क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सोनिया महाजन ने वहाँ उपस्थित सभी अध्यापक गण और छात्र छात्राओं को क्लब के बारे में बताया व क्लब किस प्रकार समाज सेवा में कार्य कर रहा है।

क्लब की सभी सदस्यों ने 101 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपना योगदान दिया। क्लब की प्रेसिडेंट शालू महाजन, सेक्रेटरी रजत महाजन ने बच्चों को जुराबें, दस्ताने और कॉपियों, पेंसिल बाँटी। क्लब की सभी मेंबर्स ने स्कूल के बच्चों के साथ लोहड़ी पर्व भी मनाया । इस मौक़े पर क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सोनिया महाजन, नीति महाजन, पूनम, सुमन गुलेरिया, शगुन, राखी गुप्ता आदि सभी उपस्थित रहे।

उंवाददाताः विनय महाजन

Please share your thoughts...