उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने प्राथमिक पाठशाला काथल का निरीक्षण किया। इस मौके पर स्थानीय गांव वासियों ने अपनी पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा कि प्राथमिक पाठशाला काथल में बच्चों की संख्या अच्छी है परंतु स्कूल के पास कमरों की कमी है। विधायक ने लोगों की मांग को पूरा करते हुए स्कूल के लिए दो कमरे तथा ग्राउंड में टाइल बिछाने के लिए उचित धनराशि देने का वादा किया।
उन्होंने कहा है कि इसे जल्द ही अमलीजामा पहना दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने छिंज कमेटी भलेटा को हैंड पंप के लिए भी धन देने का आश्वासन दिया।इस मौके पर स्कूल के अध्यापक तथा गांव के गणमान्य मौजूद रहे। विधायक ने बच्चों के साथ भी इस मोके पर संवाद किया।
संवाददाताः विनय महाजन