मतगणना को लेकर नूरपुर पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

Nurpur police made concrete arrangements for counting of votes
मतगणना को लेकर नुरपुर पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

कल 8 दिसंबर वीरवार है और कल ही विधानसभा चुनावों की मतगणना का कार्य सुबह 8,बजे से शुरू भी होने जा रहा है। वही नुरपुर मे तैनात चुनाव ओवजरव में नुरपुर से सहायक निर्वाचन अधिकारीयो से साथ वचत भवन में मतगणना केंद का जायजा शाम को लिया। उधर ऐसे में नुरपुर पुलिस जिला मुख्यालय में पुलिस की सतर्कता को और भी तेज कर दिया गया है। ताकि किसी भी तरह से कोई व्यक्ति गड़बड़ी न फैला सके।

सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि सुरक्षा के मध्यनजर पंजाव व हिमाचल सीमा पर सुरक्षा की पैनी नजर है। पुलिस द्वारा हर जगह पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए है, और इसके लिए कुछ घेरा सुरक्षा कवच को तैयार किया गया है और इसमें पुलिस की एहम भूमिका यही रहेगी कि कोई अनाथोराइज व्यक्ति काउंटिंग हाल में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि पुलिस कदापि भी उस व्यक्ति को भीतर नही जाने देगी।

जिसके पास अपनी पहचान व चुनाव आयोग का आईडनी कार्ड नहीं होगा। इसके इलावा सुरक्षा को और पुख्ता करने हमारी पुलिस टीम को जब आवश्कता पढेंगी, मौके से मुताविक ड्रोन का भी इस्तेमाल करेगी। किसी भी प्रकार अप्रिय घटना न घटित हो। नुरपुर पुलिस जिला मे नुरपुर ज्वाली इंदौरा फतेहपुर व डमटाल थाने व पुलिस चौकीया आता है। नुरपुर हल्के का मतगणना नूरपर व ज्वाली हल्के का मतगणना ज्वाली व इंदौरा हल्के का मतगणना इंदौरा व फतेहपुर हल्के का मतगणना फतेहपुर मे होगी। चारों हल्को में पुलिस टीम का गश्त आज जारी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।